यमुना उफनाई डूब गया पुल चलने लगी नाव लहरों की संघर्ष भविष्य की चिंता _ छात्र
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
संवाददाता जीतू शुक्ला
खखरेरु फतेहपुर,19 अगस्त
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से ससुर खदेरी नंबर दो दरियापुर के पास कोट खागा रोड पर बना पुल जलमग्न होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं मनमानी किराया भी वसूला जाता है नदी में बाढ़ आने से सैकड़ों बीघा दलहन तिलहन नष्ट हो चुकी है बाढ़ आने के कारण व्यापारी एवं छात्र-छात्राएं पूर्व में नाव हादसा को देखकर विद्यालय आने से घबरा रही हैं शंकर,शिवबाई,शंकर,शिव बली प्रभु दयाल,बेलिया,बुधिया,राम सिंह,प्रकाश,जय,रामलाल आदि लोगो की फसल नष्ट हो गई है। नदी से प्रभावित क्षेत्र अढ़ैया नसीरपुर,डंडियां,कुल्ली,मानूपुर बदनमऊ, दरियापुर आदि लोगों की फसल तिल्ली अरहर ज्वार बाजरा पानी में डूब गई हैं