धाता/ फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खागा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम थाना पुलिस चेकिंग के दौरान थाना धाता पुलिस ने नगर पंचायत धाता के मजीज गंज निवासी 30 वर्षीय ननका उर्फ शिवा पुत्र भोला पटेल एक गांजा के साथ धाता के लिहई गांव के धाता हिनौता नहर के पास गिरफ्तार कर लिया मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव, हे.कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह एवं कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल रहे