अपराध

एक माह से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

*खखरेरू/ फतेहपुर* युवती को बहला फुसलाकर घर से ले जाने वाला कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा बीते माह धीरज कुमार पुत्र जयराम ने पड़ोस की रहने वाली युवती को बहला फुसलाकर घर से लेकर फरार हो गया था परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस दी मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने युवक को उमरा चौराहा से प्रातः 10:30 गिरफ्तार धारा 137 (2)87BNS तहत माननीय न्यायालय भेजा