अपराध

रीवा:-विद्युत विभाग का एई बना दबंग, कमांडो अरुण गौतम पर किया प्राणघातक हमला

त्योंथर/रीवा- जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत अमाव चिल्ला गांव में बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर कमांडो सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडो अरुण गौतम ग्रामीणों के बीच सहायता करने के लिए गए हुए थे। अचानक बिजली विभाग के एई साहब वहाँ पहुँच कर उनके ऊपर प्राणघातक हमला कर उनको लहूलुहान कर दिया।

आपको बताते चलें कि कमांडो सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडो अरुण गौतम बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर के विषय में अमाव चिल्ला गांव अपने साथियों के साथ पहुंचे थे, वहां पर पदस्थ बिजली विभाग के एई गनेश अकोरिया द्वारा उनके ऊपर प्राणघातक हमला किया गया।जिससे कमांडो अरुण गौतम लहूलुहान हो गए, वहाँ उपस्थित चश्मदीद गवाहों में सुनील तिवारी निवासी चिल्ला के द्वारा यह हमला अपनी आंखों देखा गया। समाजसेवी कमांडो अरुण गौतम पर प्राणघातक हमला सिर्फ सोची-समझी रणनीति का एक हिस्सा है। आखिर किसके बल पर जनता की सेवा के लिए नियुक्त कर्मचारी ऐसे हमले कर रहा है? कब होगी इसकी निष्पक्ष जांच, कब मिलेगा पीड़ित को न्याय?

रिपोर्ट- तहसील ब्यूरो चीफ त्योंथर कमलेश शुक्ला