राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
सूरजपुर। दिनांक 27/08/22 को शक्कर कारखाना केरता का मुनीर अंसारी ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे तेजू टोप्पो एवं उसके एक साथी के द्वारा शक्कर कारखाना के बाउंड्री के अंदर रखा हुआ लोहे का स्क्रैप करीब 3 क्विंटल को चोरी कर ले गए हैं, रिपोर्ट पर धारा 380, 34 भा.द.सं. का मामला पंजीबद्ध किया गया।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस के द्वारा मामले के आरोपी तेजू टोप्पो पिता दामोदर टोप्पो उम्र 21 वर्ष निवासी जगरनाथपुर एवं 1 विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 3 क्विंटल लोहे का सामान कीमत 7500/- रूपये का जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक श्याम सिंह व अमरेन्द्र दुबे सक्रिय रहे।