अपराध

फतेहपुर:-थाना कोतवाली से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।



राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
एहतेशाम खान
दिनांक 27 अगस्त 2022 उपनिरीक्षक श्री अजीत सिंह थाना कोतवाली द्वारा 1 नफर वांछित अभियुक्त हिमांशु पाल उर्फ सक्षम पाल पुत्र स्वर्गीय केशव पाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी करेंहटा आयशबाग नागेश्वर मंदिर के पास थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 695 /21 धारा 376/354(ख)/452/506 आईपीसी में स्थान ज्वाला गंज रोडवेज बस स्टॉप थाना कोतवाली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया