रीवा- जिले के नगर परिषद त्योंथर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के पास मुक्तिधाम बनाया गया है, जहां पर स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय भी है, जो बस्ती से लगा हुआ है वहां तक आने जाने का मार्ग भी सुलभ नहीं है। आनन-फानन में मुक्तिधाम का निर्माण तो करा दिया गया है लेकिन देखने वाली बात यह है कि मुक्तिधाम में भी पैसे का बंदरबांट किस तरह से किया गया है। यदि सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो जाए तो इसकी भ्रष्टाचार की पोल खुलती नजर आएगी। वहां पर उपस्थित अनवर खान ने बताया कि मुक्तिधाम के चारों तरफ झाड़ एवं तार से मार्ग को अवरुद्ध किया गया है। इसकी अनुमानित लागत कितनी है यह तो नहीं ज्ञात हो सका है किंतु देखने वाली बात यह होगी कि इस मुक्तिधाम की जांच कब होगी? और विद्यालय परिसर के पास बस्ती के बीच में इसे स्थापित क्यों किया गया है। जो घोर लापरवाही को दर्शाता है, जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर क्यों नहीं गया।
तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की स्पेशल रिपोर्ट