कौशांबी। लंच की घंटी बजते ही बच्चे खुश हो कर शोर शराबे शुरू कर देते हैं। साथ अपनी थाली लेकर मध्यान भोजन के लिए स्कूल परिसर में बने किचन शेड में बैठ जाते हैं। और रसोईयां उन्हें खाना परोसती हैं। भोजन के बाद बचे समय में बच्चे खेलने में जुट जाते हैं, लेकिन अधिकांश स्कूलों में लंच के साथ ही शिक्षक भी गायब हो जाते हैं। पाठ पाठन लंच की छुट्टी तक ही कराया जाता है। इसकी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को सी न्यूज भारत की टीम ने प्राथमिक विद्यालय बरौला की प्रड़ताल की तो सच्चाई सामने आ गई।जनपद के 1090 परषदीय विद्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 2 बजे तक पाठ पाठन कराया जा रहा है। जिसमें 10:30 बजे से 11 तक मध्यान भोजन के लिए छुट्टी रहती है। उसके बाद पुन: अध्ययन कार्य शुरू होने का प्रावधान है, लेकिन अधिकांश स्कूलों में लंच की छुट्टी के बाद पढ़ाई ही नहीं कराई जाती है। इसकी प्रड़ताल करने शुक्रवार को सी न्यूज भारत की टीम ने दोपहर 11:30 बजे बरौला प्राथमिक विद्यालय पहुंची। वहां पर सभी स्कूली बच्चे परिसर में खेल रहे थे। एक कमरे में हरिश्चंद्र सोनकर ऑफिस में मोबाइल चला रहे थे । स्कूल के अधिकांश बच्चे खेल में मस्त थे। स्कूल में मौजूद सीनियर अध्यापक हरिश्चंद्र ने सी न्यूज भारत की टीम के साथ अभद्रता से पेश आते हुवे उनके ऊपर एफआईआर कराने की धमकी दी और कहा हमारा कुछ भी नही हो सकता है सारे अधिकारी हमारे जेब में है। इसके पहले भी कई बार प्राथमिक विद्यालय बरौला सुर्खियों मे रह चुका है। अब देखना ये है की सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी इस विषय में क्या कार्यवाही करते हैं ।