चित्रकूट
गुंता नदी में डूबने से एक किसान की मौत
राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गंज मजरा बरुआ में एक किसान बुद्धू पालपुत्र स्वर्गीय रामदयाल पाल उम्र लगभग 65 वर्ष की खेत की रखवाली करने नदी पार करके जा रहा था नदी के उफान के कारण इतना ज्यादा जल भराव था कि इस पार से उस पार आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है रोज की तरह आज 308 2022 सुबह लगभग 10:00 बजे किसान बुद्धू अपने खेत की रखवाली करने की रखवाली करने जा रहा था नदी मैं तेज बहाव के कारण मैं नदी में डूबने लगा किसान की आवाज नदी किनारे खेलते हुए बच्चों ने सुनी बच्चों द्वारा सूचना गांव तक पहुंची तो गांव वालों दौड़ कर नदी के किनारे पहुंचे तब तक किसान बुद्धू डूब चुका था तब गोताखोर की मदद से सफलता मिली तब तक किसान बुद्धू की मौत हो चुकी थी ।
राजापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील पांडेय
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार