अपराध

एडीजी ट्रैफिक ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अफसरों के साथ किया मंथन


एडीजी ट्रैफिक ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अफसरों के साथ किया मंथन*
*मथुरा*। वृंदावन में दिन पतिदिन बढ़ रही जाम की समस्या से अधिकारी भी बेखबर नहीं है इसी को लेकरअपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) ज्योति नारायण ने बुधवार को मथुरा की पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मंथन किया।
बता दे कि कान्हा की नगरी मथुरा में दिन प्रतिदिन ट्रैफिक की व्यवस्था चरमराती जा रही है इसी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अधिकारी भी, जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और आए दिन ट्रैफिक प्लान बनाकर शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शहरवासियों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है, इसी क्रम मे आज एडीजी ट्रैफिक ज्योति नारायण मथुरा पहुंचे यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मथुरा में सड़क सुरक्षा व शहर में होने वाली जाम की व्यवस्था से निजात दिलाने पर काम किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस के संसाधन भी बढ़ाने पर मंथन किया गया है उसके साथी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा जिससे कि सड़क दुर्घटना मैं होने वाली मृत्यु को 2030 तक आधा किया जा सके


ललित अग्रवाल
ब्यूरो चीफ