हुसैनगंज फतेहपुर यूपी
भिटौरा ब्लाक क्षेत्र में नहीं रुक रही है कोटेदारो की मनमानी,कोटेदार कर रहा है घटतौली!
सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश बेअसर!
आंबी का कोटेदार घटतौली कर गरीबों का मार रहा है हक,15 किलो के राशन में 3 किलो की कर रहा कटौती!
हुसैनगंज:-भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र के कोटेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं, राज्य सरकार द्वारा करीब कार्ड धारकों को सस्ता राशन मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन कोटेदार की मनमानी से घटतौली पर लगाम नहीं लग पा रहा है, आम्बी का कोटेदार कार्ड धारकों के हक पर घटतौली कर खुलेआम डाका डाल रहा है! अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी कोटेदार पर कार्यवाही नहीं हो रही है!यह
ताजा मामला भिटौरा ब्लाक के अम्बी गांव का है, जहां प्रदेश सरकार गरीबों के लिए राशन सस्ते दर पर मुहैया करा रही है, वही आम्बी का कोटेदार खुलेआम गरीबों के हक पर डाका डाल रहा है, अंधेर तो तब हो गई जब कार्ड धारकों के सामने सब कुछ खुलेआम कर रहा है कोटेदार, यहां गरीबों को मिलने वाला राशन में 15 किलो के राशन में 3 किलो की भरपूर कटौती कर रहा है कोटेदार, बांट वाले तराजू से राशन तौल कर कोटेदार कर रहा है हेरा फेरी,अगर कोई कार्ड धारक घटतौली का विरोध करता है तो उसे कोटेदार गाली गलौज कर भगा देता है, गांव के कई कोटेदारों ने बताया कि वह नशे की हालत में राशन का वितरण करता है कोई व्यक्ति उससे बोल नहीं पाता है! आंबी गांव के कार्डधारक सुनैना देवी पत्नी जयप्रकाश,राधा देवी पत्नी राजू, राधा देवी पत्नी क्षत्रिय सिंह आदि कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार खुलेआम 15 किलो के राशन में जिसमें गेहूं और चावल शामिल है उसमें से आंबी का कोटेदार लक्ष्मण 3 किलो की कटौती कर रहा है, हम लोग सही तौल कर राशन देने की बात करते हैं तो वह कहता है कि हमें ऊपर से कम राशन मिलता है तो हम आपको भी कम दे रहे हैं! तुमको जहां भी शिकायत करना हो शिकायत कर दो, हम जितना राशन दे रहे हैं उतना लो! राशन कार्ड धारक कोटेदार के यहां से राशन लेने के बाद जब एक दुकान में इलेक्ट्रॉनिक कांटे में राशन की तौल की गई तो पता चला कि 15 किलो के राशन में (गेंहू व चावल) में 13 किलो ही राशन निकला,कई कार्ड धारको ने बताया कि विभागीय अधिकारी भी आते हैं तो खानापूर्ति करके चले जाते हैं! आज भी पूर्ति विभाग से अधिकारी आए थे,बाहर से ही कोटेदार से मिलकर चले गए! कोटेदार द्वारा की जा रही घटनाओं ली पर नजर नहीं डाली गई! इसके पूर्व में भी ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी,आज तक कार्यवाही नहीं हुई, जिसके चलते कोटेदार ज्यादा मनमानी करने लगा है,जब कोटेदार द्वारा की जा रही धांधली के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि अगर कोटेदार कम राशन दे रहा है तो उसकी जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी!