आज ग्राम पंचायत गोविंदपुर उड़ेला मवेशियों को गौठान जामा कर चरवा रखने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी भी पहुंचे मौके पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे उन्होंने कहे यह मवेशी का कोई मालिक नहीं है इसलिए हम सब एकजुट होकर आपको बुलवाएं हैं कितने लोगों का किसान भाई साथियों का मकाई तथा कई चीजों का नुकसान पहुंचाए हैं आप हमारे गांव में ग्राम पंचायत गोविंदपुर में तत्काल गौठान बनाकर इन सभी लावारिस मवेशियों को ताकि हम लोग सब थानों में रख सकें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने कहा गठान तत्काल पूर्ण होगा तब तक के लिए इन सब में मवाषयों के लिए मैं अपने तरफ से एक चरवाहा लगा रहा हूं जिसका पेमेंट भुगतान मैं स्वयं करूंगा ताकि किसी का हानि चाहती ना पहुंचे ग्रामीणों ने कहे बहुत-बहुत धन्यवाद आपने इस क्षेत्र के मवेशी जो लावारिस घूम रहे हैं वैसे मवेशी के लिए देखने तत्काल नजदीकी का नजदीक के जो के गठान मैं ले जाकर सभी को मवेशी को जमा करें चरवाहा की जिम्मेदारी लगाएं इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी आदित्य लाल बाल सिंह सुखराम जय सिंह राम सिंह सहित ग्रामीणों उपस्थित रहे!
रिपोर्ट हासिम खान