अपराध

Chitrkut:-ओवरलोड ट्रक पलटने से खलासी की मौके पर मौत

चित्रकूट खबर

ओवरलोड ट्रक पलटने से खलासी की मौके पर मौत

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
*जिला ब्यूरो चीफ सुनील पाण्डेय*

*चित्रकूट* जनपद चित्रकूट से इस वक्त की बड़ी खबर काशी कंस्ट्रक्श कंपनी बरुआ एहतमाली खदान मैं ओवरलोड ट्रकों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन कोई ना कोई घटना लोगों के सर पर मंडराती रहती है शाम होते ही लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता ट्रकों का जाम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है आज सुबह 6:00 बजे ओवरलोड ट्रक ने एक व्यक्ति की जान ले ही ली खदान से ओवरलोड ट्रक जिसका नंबर यूपी 70 जीटी 6828 बालू लाद कर आ रहा था जो रुपावली मजरा भदेवरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया राजेंद्र पुत्र माधवलाल उम्र 40 वर्ष निवासी पश्चिम सरीरा जनपद कौशांबी जोकि ट्रक में खलासी का काम करता था जिस की मौके पर मौत हो गई मौके पर पहुंची राजापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर मर्चरी हाउस भेजा।