अपराध

सीतापुर -‼️ नवागत पुलिस महानिरीक्षक महोदय लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा जनपद सीतापुर का किया गया निरीक्षण रिपोर्ट धीरज मिश्रा

आज दिनांक 02.12.2022 को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ महोदय श्री तरुण गाबा द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली नगर व थाना सिधौली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना परिसर को चेक किया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक कर उनके बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक रखने एवं कार्यलाय सहित पूरे परिसर में उच्च स्तर की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी से आवेदकों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों के फीडबैक के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर व सिधौली पर नियुक्त निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के साथ आगामी चुनाव के दृष्टिगत गोष्ठी कर चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।