पश्चिम सरीरा
गांव में जल निकासी ना होने से जल भराव शिकायत
ग्राम पंचायत रकसौली के ग्राम प्रधान मंजू देवी ने शनिवार को तहसील दिवस के दिन अपने दिए गए शिकायती पत्र में बताया है गांव की ग्राम के तालाभी नंबर में 723 पर गांव के ही कुछ अराजक तत्वों ने माटी डलवा कर अवैध कब्जा कर लिया किससे बारिश होने पर गांव का पानी उसी तालाब में जाया करता था कब्जा हो जाने के कारण अब पानी की निकासी ना होने से गांव की गली गली जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई जिससे औरतों का आक्रोश भी बढ़ रहा है कार्रवाई ना होने से जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तालाब को कबजा मुक्त करा दिया जाएगा
रिपोर्टर विवेकानंद तिवारी
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला
प्रबंध संपादक अभिषेक द्विवेदी
किसी भी सुझाव व विज्ञापन हेतु हेल्पलाइन नंबर 9137026483