अपराध

Chitrkut:-दहेज के लोभियों ने ली फिर एक जान मामला चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत का बताया जा रहा

चित्रकूट खबर
पूरा मामला जनपद चित्रकूट रैपुरा थाना अंतर्गत, ग्राम पंचायत बगरेही मैं दहेज के लालच में एक महिला को जान से मारने का मामला प्रकाश में आया प्रेम शिला उम्र 28 वर्ष जो ग्राम पंचायत तेंदुआ थाना मऊ जनपद चित्रकूट की निवासी थी प्रेम शिला की शादी 2012 में ग्राम बगरेही थाना रैपुरा अंतर्गत अंजेश मिश्रा के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बीतने के बाद दहेज के लालच में प्रेम शीला को प्रदान करते रहे लेकिन प्रेम शीला ने अपने ऊपर बीती घटनाओं को अपने मायके वालों से कभी नहीं बताया सारी वारदात को प्रेमशिला नहीं अपने सीने में दबा के रखा प्रेम शीला को डंडा बेल्ट से कई बार मारा पीटा गया प्रेमशिला को इतना प्रताड़ित किया गया कि चलने फिरने में असमर्थ हो गई थी इस बात की भनक जब मायके पक्ष को हुई तो प्रेम शिला के भाइयों ने बहन से पूछताछ की तो बहन ने जवाब दिया कि मेरी डोली इस घर में आई है तो अर्थी भी यहीं से जाएगी मुझको दहेज के कारण प्रताड़ित करते हैं लेकिन अब बर्दाश्त नहीं होता प्रेम शिला की शादी में लगभग 1000000 रुपए खर्च किए थे चार लाख के जेवर और तीन लाख नगर दहेज के रूप में दिया गया था लेकिन दहेज रूपी चांडाल ने प्रेम शिला की लीला ही समाप्त कर दी जोकि बहुत ही निंदनीय घटना है!!
जिला ब्यूरो चीफ सुनील पांडेय