अपराध

रीवा:-जवा बरौली से युवक को बुलाकर किया जानलेवा हमला और छीना हांथ की अगूंठी।।

जवा बरौली से युवक को बुलाकर किया जानलेवा हमला और छीना हांथ की अगूंठी।।

मोबाईल चोरी किया था आरोपी मोवाईल वापस करने के लिए बुलाया था घर।।

आरोपी रजनीश शर्मा अपने तीन साथियो के साथ युवक पर किया जानलेवा हमला।।


जवा/ रीवा- जिले के जनपद पंचायत जवा एवं थाना जवा अंतर्गत पाडे बरौली निबासी संजीव पाडे पिता राजकुमार पाडें की मोबाईल लगभग 5 दिन पहले रजनीश शर्मा निबासी गाढा 138 चुरा ले गया था, वही कल जबा मे उस व्यक्ति ने खुद मुलाकात कर कहा कि मोबाईल मेरे पास है, घर आकर ले लेना। मोबाईल लेने जैसे ही फरियादी उसके घर पहुंचा और मोबाईल वापस करने की बात कही तो उसने गाली शुरू कर दी और फोन न देने की बात कहने लगा वहा पर आरोपी पहले से ही अपने तीन साथियो के साथ मारपीट का प्लान बना रखा था और सीधे फरियादी से मारपीट करने लगा जिसमे सिर पर काफी गहरी चोट लगी है और दाहिने हाथ मे भी काफी गंभीर चोट है वही फरियादी जब इसकी जानकारी जबा पुलिस को दी तो जबा पुलिस के द्वारा फरियादी की बात को न लिखकर मनमानी तरह से रिपोर्ट दर्ज की गई वही परिजनो का आरोप है की पैसा लेकर हमारी रिपोर्ट दर्ज नही की गई जवा पुलिस मनमानी तरीके से एंव अपने हिसाब से रिपोर्ट दर्ज किए है अब परिजन ने जिला पुलिस अधीक्षक रीवा से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।।


रिपोर्ट- कमलेश शुक्ला त्योंथर ब्यूरो चीफ