फतेहपुर- जिले के शिक्षा क्षेत्र भिटौरा अंतर्गत हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली ग्राम सभा में गौतम बुद्ध शिशु विद्या मंदिर स्कूल प्राइमरी की मान्यता से 12वीं तक की कक्षाएं चला रहा हैं। विद्यालय में सिर्फ चार कमरे हैं। बच्चों के बैठने की व्यवस्था न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे छत एवं पेड़ के नीचे बैठने को मजबूर हैं। विद्यालय के पास खेत होने के कारण जहरीले जीव जंतुओं के साथ-साथ बच्चों के छत से गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? ऐसे गैर मान्यता प्राप्त एवं भवनहीन विद्यालय की ओर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय का ध्यान कब जाएगा। कौन सही है, कौन गलत है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, किंतु देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे विद्यालय के प्रबंधकों के ऊपर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
फतेहपुर से हमारे संवाददाता एहतेशाम खान की रिपोर्ट