अपराध

रूस के विदेश मंत्री ने कहा, यूक्रेन लड़ाई बंद करे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं

रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं। भारत सरकार की चार्टर्ड उड़ानों के तौर पर संचालन के लिए आज रोमानिया में बुखारेस्ट के लिए दो उड़ानें और हंगरी में बुडापेस्ट के लिए एक उड़ान की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी।
रूस के विदेश मंत्री सर्गी लेवरोव ने कहा है कि हम यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले यूक्रेन की सेना को लड़ाई बंद करनी होगी। इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) ने यूक्रेन में फंसे भारत के मेडिकल छात्रों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। आईएमए ने भारत सरकार से अनुोध किया है कि मेडिकल छात्रों के लिए एक अलग हेल्पडेस्क तैयार की जाए, साथ ही उन्हें वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराई जाए।