अपराध

Fatehpur :-एस डी एम व खनन अधिकारियों ने सड़क किनारे अवैध मोरंग संचालकों पर कार्रवाईया

खागा/फतेहपुर अवैध रूप से रोड किनारे बालू डम्प करने वाले संचालकों पर प्रशासनिक कार्यवाहियां शुरू हो गयीl और उप जिला अधिकारी अजय नारायणसिंह सिंह ने क्षेत्र के दो स्थानों पर लगभग आधा दर्जन संचालकों पर कार्यवाहियां किया। जिससे अवैध रूप से बालू डम्प करने वाले संचालकों में हड़कंप मच गयाl खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम व सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत सड़क किनारे अवैध रूप से बालू डंप करने वाले संचारकों पर छापामारी कर कार्यवाहियां करते हुए उप जिला अधिकारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि हथगाम में चार स्थानों पर सड़क किनारे अवैध रूप से डंप बालू करने वाले संचालकों पर कार्यवाही की गई है और उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र मैं सड़क किनारे दो स्थानों पर अवैध तरीके से डंप बालू के ढेर पाए जाने पर संचालकों पर कार्रवाई न की गई है तथा उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्यवाही ना चलती रहेंगी।वही अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे जो लोग मोरम डंपिंग कर रहे हैं उसके लाइसेंस चेक किया जा रहा हैं। जिन लोगों के पास मोरम डपिंग का लाइसेंस नहीं है।उन पर कार्यवाहियां की जा रही हैl इस मौके पर उप जिलाधिकारी अजय नारायण सिंह व खनन अधिकारी सहित स्टाफ मौजूद रहेll

रिपोर्ट हरीश चन्द्र पाल

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी विज्ञापन वा शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9137026483