खखरेरू/ फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में बकरी चोरों का इन दिनों आतंक बढ़ता ही जा रहा है 2 दिन पूर्व गांव की रहने वाली विधवा महिला की आधा दर्जन से अधिक बकरियों को बकरी चोरों ने पार कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार भाना देवी पत्नी स्व0 भगवान दीन बकरी पालन करके अपना गुजर बसर कर रही थी 2 सितंबर को बकरियों को कमरे में बांधकर सोने के लिए चली गई रात्रि के समय बकरी चोरों ने दरवाजे का कुंडा काटकर आधा दर्जन बकरियों को पार कर दिया सुबह विधवा महिला के द्वारा बकरियों के कमरे में पहुंच कर देखा तो बकरियां नदारत दिखी महिला ने बकरी चोरी की तहरीर स्थानीय थाने में देकर बकरी चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही गांव के अन्य घरों को बकरी चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वहां पर बकरी चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि बकरी चोरी की तहरीर मुझे प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर बकरी चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी