अपराध

डिलीवरी के दौरान हुई नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

डिलीवरी के दौरान हुई नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
स्योहारा।डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है लेकिन कभी कभी इस पवित्र पेशे पर भी लापरवाही का आरोप लगता रहता है,इसी क्रम में आज स्थानीय सीएचसी में उस समय हंगामा उठ खड़ा हुआ जब डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गयी,

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के नुरिन जहां पत्नी मिर्ज़ा ग़ालिब निवासी ठाकुरद्वारा जो कि गर्भवती थी और यहां अपने मायके आई हुई थी बताया जा रहा है कि नुरिन 4 दिन पूर्व स्थानीय सीएचसी आयी थी तो उसको आज की तारीख दी गयी थी जिसके बाद नुरिन आज सुबह अस्पताल पहुंच गई जहां दोपहर को उसके बच्चा तो हुआ लेकिन वो मृत था जिसको देखकर परिजन भड़क गए और अस्पताल में डॉ रहमत, डॉ डॉ अलका व व डॉ अमृता पर लापरवाही का आरोप लगाकरहंगामा करने लगे,
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए नवजात के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
वहीं सीएचसी प्रभारी विशाल दिवाकर ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी यदि मामले में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई तो कार्यवाही कराई जायेग़ी।
रिपोर्ट मुकेश कुमार सैनी