अपराध

Raipur Chhattisgarh-सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मे सीट को लेकर जनरल बोगी मे चले दनादन लात घूसे आर पी एफ के जवानो द्वारा मामले को कराया गया शान्त*


रायपुर जक्सन:-पूरा मामला सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग से चलकर छपरा को जाने वाली ट्रेन में जनरल डिब्बे के ऊपर की बर्थ में आराम फर्मा रहे यात्री को कई बार उठकर बैठने के लिये कहा गया लेकिन उस पर कोई फर्क नही पडा वही दुसरे यात्री ने कई बार निवेदन किया की आप उठ जाये लेकिन आराम फरमा रहे यात्री के कान मे चू तक नही रेगी फिर जो हुवा वो आप लोग वायरल वीडियो मे साफ़ तौर पर देख सकते है कि किस तरह से एक दुसरे पर चले दनादन लात घूसे अगले स्टेशन पर मौके पर पहुचे आर पी एफ के जवानो द्वारा बीच बचाव करते हुये जनरल बोगी से झगड़ालू यात्रियो को दुसरे डिब्बे मे सिफ्ट कर दिया गया वही राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद न्यूज़ के पत्रकारो द्वारा ट्विटर के माध्यम से मामले को ट्यूट किया गया तो रेलवे विभाग तत्काल संज्ञान मे लेकर सीट पर सोये सभी लोगो को उठा कर लोगो को सीट उप्लब्ध कराया गया
रेलवे विभाग के कर्मचारियो के द्वारा मण्डल हेड राममणि पांडेय जी से कई बार सम्पर्क किया गया बीच बीच मे ट्रेन मे हो रही गत विधियो की जानकारी लेते रहे हला की मामला शान्त होने के बाद यात्रियो ने चैन की सास लिया और शान्ती पूर्वक यात्रा का आनन्द उठाया एक कदम सच की ओर हमेशा अग्रसर राष्ट्रीय युवा वाहिनी संखनाद न्यूज़ सच के साथ कोई समझौता नही समस्या आपकी निदान हमारा

हेड आफिस लखनऊ Contact number:-9137026483 Managing editor Abhishek Dwivedi Editor chief Hindu Dev Prakash Shukla