अपराध

सूरजपुर:-एसडीओपी ओड़गी ने थाना झिलमिली का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
निरीक्षण पर अप टु डेट पाए गए पुलिस कर्मी।

सूरजपुर।रविवार, 28 अगस्त को एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी ने थाना झिलमिली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनते हुए उसका निराकरण किया तथा उन्हें सौपें गए कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में किए गए अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में एसडीओपी ओड़गी आज सुबह झिलमिली थाना पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वेश-भूषा का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेश-भूषा पर कई पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत करने अग्रिम कार्यवाही किया। थाना भवन, प्रधान आरक्षक कक्ष, विवेचक कक्ष व मालखाना का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने थाने में अभिलेखों एवं उपकरणों का निरीक्षण कर थाने के सीसीटीवी कैमरों के सुचारु रूप से संचालन हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी बिल्कुल अप टु डेट पाए गए। एसडीओपी श्री जोशी ने थाना पहुंचने के बाद बारी-बारी से थाना के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन छानबीन की। जांच में सभी की स्थिति संतोषजनक पाई गई। पुलिस कर्मियों को स्वयं व परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने ताकि जब कर्मचारी स्वयं स्वस्थ्य रहेंगे तभी वह सौंपे गये कार्यो का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे। आम जनता पुलिस से आशा करती है कि उनके समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसलिये सभी को शत-प्रतिशत लगन एवं मेहनत से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चेन्द्रा लवकुमार पाण्डेय सहित थाना व चौकी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।