28 दिसंबर से खरीदी हुई चालू अभी तक यूपी एमपी के बॉर्डर पर धान रोकने की नहीं दिख रही कोई व्यवस्था
- जिले में जिला कलेक्टर मनोज पुष्प महीनों से यूपी की धान रोकने की व्यवस्था मे लगे हुए हैं। यूपी की धान एमपी में खरीदी केंद्र में ना आए, सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी कर चुके हैं।इसके बाद भी यूपी के सभी रास्तों पर धान को रोकने के लिए ना तो कोई अधिकारी तैनात है और ना ही कोई चेक पोस्ट बनाया गया है। जिला प्रशासन का आदेश केवल हवा हवाई दिखाई दे रहा है। तीन दिन के समय में पूरे बॉर्डर में धड़ल्ले से यूपी की धान एमपी में लाई जा रही है, वहीं जिला कलेक्टर की धान रोकने की व्यवस्था को उनके ही कर्मचारी बिगाड़ने में लगे हैं। दिन-रात व्यापारियों द्वारा यूपी की धान एमपी में लाई जा रही है। जिसमें डभौरा चुनगी मार्ग जो यूपी की सीमा को जोड़ता है, व रामबाग बरगढ़ मार्ग जो यूपी की सीमा को जोड़ता है, डोडो छदहना मार्ग जो यूपी की सीमा को जोड़ता है, इटौरी गढ़ी मार्ग जो यूपी की सीमा को जोड़ता है। जहां यूपी की धान धड़ल्ले से एमपी में आ रही है, वहां चेकपोस्ट बनाने का आदेश भी केवल हवा हवाई दिखाई दे रहा है। वही शिवराज सरकार की धान को रोकने की व्यवस्था को उनके ही अधिकारी नस्त नाबूत करने में लगे हुए।