अपराध

कोलकता रेप कांड के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद गौरव तिवारी
सिधौली: कोलकाता में 9 अगस्त को आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ऑन डयूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ सामूहिक रेप कर हत्या करने के विरोध में सिधौली के युवाओं ने पैदल निकल कर विरोध प्रदर्शन किया और शनिवार की शाम को डाक बंगला चौराहे से निकल कर बिसवां चौराहे पर पैदल मार्च निकाला और छात्रा को श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार सैकड़ो युवाओं ने सिधौली के सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं वे वांट जस्टिस एवं पीड़िता को न्याय दो जैसे नारेबाजी करते हुए सिधौली कोतवाली के निकट शहीद स्मारक पर पहुंचे और छात्र को न्याय देने तथा श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अतुल तिवारी,आशुतोष पांडे रामगोपाल मिश्रा, आकर्षित सिंह, उदय वाल्मीकि, राजा, कौशलेंद्र सिंह चौहान धर्म प्रकाश विशाल यादव विजय राजपूत, हिमांशु सिसोदिया, कृष्णा तिवारी, निशांत, अरुण,प्रशांत ,सूरज गुप्ता के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा गण उपस्थित रहे