अपराध

बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा जिला प्रशासन, निर्माणाधीन नाली बनी मौत का कुआँ


त्योंथर/रीवा- मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नगर परिषद त्योथर वार्ड क्रमांक 8 में नाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो खुली होने की वजह से जानलेवा बनी हुई है।

आपको बताते चलें कि नगर परिषद की वार्ड क्रमांक 8 में नाली का निर्माण कार्य चल रहा है जो बस स्टैंड से रावण मैदान की ओर बनाई जा रही है। यह पहले से ही गुणवत्ता विहीन है किंतु जितनी दूर तक नाली का निर्माण कार्य हो चुका है उसे खुले तौर पर छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन कोई न कोई जानवर/ मानव इसमें गिरता रहता है। लगातार दर्जनों जानवर इस नाली में गिर चुके हैं जिन्हें ग्राम वासियों की मदद से निकालने का कार्य किया गया है किंतु देखने वाली बात यह है कि ए खुली नाली किसी दिन लंबे हादसे का रूप लेकर लोगों निगल जाएगी। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद किसी लंबी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। क्या खबर चलने के बाद जिला कलेक्टर रीवा, सीएमओ का ध्यान इस ओर आकर्षित होगा या नही, जिससे भविष्य में सही तरीके से इस नाले का निर्माण हो और नाली ढके जाने का प्रबंध किया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़ सके।


रिपोर्ट- तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला