जिला आपूर्ति अधिकारी के बाद भी विक्रय अधिकारियों ने जांच करने से खड़े किए हाथ आखिर जिम्मेदार कौन
हरदोई रसोई गैस यानी एल पी जी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों में गैस एजेन्सी के संचालको की मनमानी आग में घी डालने का काम कर रही है संचालको की मनमानी का नतीजा यह है कि एजेंसी के संचालक लोग ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी छोटी दुकानों पर सिलेंडर उतार कर ऑटो रिक्शा में सी एन जी गैस की जगह एल पी जी गैस बेच रहे है मामला का खुलासा तब हुआ जब पत्रकार लोग छिबरामऊ से बिलग्राम के लिए आ रहा था चन्द्र कुछ दूरी पर ऑटो रिक्सा चालक ने अपने ऑटो में पांच कि . ग्राम गैस का सिलेंडर भरकर अपने ऑटो में रखा उसके बाद बिलग्राम से जा रहे ऑटो रिक्शा के चालक ने भी पांच कि ग्राम का सिलेंडर भरा कर ऑटो रिक्शा में रख कर चलाते है जिससे गैस एजेंसियों के संचालक लोग अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति कर रहे है जिसकी सूचना पत्रकारो ने ट्विटर के मध्यम से उच्य अधिकारियों को दी लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को सज्ञान में लेना उचित नही समझा अब देखना है कि प्रशासन एल पी जी गैस एजेंसी के संचालकों पर किस प्रकार कार्यवाही करेगा
शंखनाद न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई