अपराध

तेजतर्रार वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने नीम का पेड़ काटने पर ठेकेदार के खिलाफ की कार्यवाही

रिपोर्ट - ब्रेजेंद्र कुमार मिश्रा
फतेहपुर- जिले के धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर, नेदौरा गांव में नीम के पेड़ काटने की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला के निर्देश पर क्षेत्रीय वन दरोगा अनूप शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई। टीम ने मौके पर मय लकडी अभियुक्त ठेकेदार डेडासही निवासी जयचंद उर्फ़ ननका पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करते हुए वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 वा धारा 10 के अंतर्गत विभागीय मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले को माननीय न्यायालय भेजा गया।