अपराध

koriya :-बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण जनप्रतिनिधि सचिव सरपंच नहीं दे रहा ध्यान

बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण जनप्रतिनिधि सचिव सरपंच नहीं दे रहा ध्यान

पीएचई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी नल जल योजना या बिगडे़ नल बनवाने में बौना साबित हो रहे

कोरिया/मामला कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ का है जो शहर से 2 किलोमीटर पर स्थित चैनपुर ग्राम पंचायत है जहां पानी की व्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है हम आपको बता दें कि चैनपुर वार्ड नंबर 13 में बटालियन रोड में दो हैंडपंप लगे हैं जिसमें एक खराब पड़ा हुआ है भासक कर पट गया है और दूसरा हैंडपंप गौठान के रोड में लगा हुआ है इसमें खोदाई के दौरान ही पानी नहीं मिला था फिर भी बेवजह उसमे हैंड पंप लगा दिया गया इंजीनियर या अधिकारी खुदाई से पहले कोई जांच नहीं की गई और यहां तक कि जिस जगह में ग्रामीणों के द्वारा जांच की गई थी वहां पानी है उस जगह पर हैंडपंप भी नहीं लगाया गया जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई जलेसर घटता गया है न लगने के बाद एक से दो बाल्टी पानी निकलता था अब पूरी तरह से पानी खत्म हो गया पीएचई विभाग के अधिकारी बनवाने की कोशिश की गई जिसमें एक हैंडपंप भासाक गया है उसकी पाइप राड निकाला गया और दूसरा सूखा पड़ा हुआ है

*अधिकारी का कहना है*

अधिकारी का कहना है हैंडपंप बनवाने के लिए भेज दिया हूं और दूसरा वाला हैंडपंप के लिए नया हैंडपंप लगाना पड़ेगा हम जल्द से जल्द कोशिश करेंगे हमको बनवाने

*ग्रामीणों का कहना है*

6 महीने से बंद पड़ा हैंडपंप जोकि कई बार अधिकारियों को एवं जनप्रतिनिधियों को सूचित करने पर भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि नहीं देते ध्यान पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है लेने पता नहीं कब तक में लग पाएगा हैंडपंप पानी की व्यवस्था करवा पाएंगे शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों आश्वासन देते हैं आज तक आजादी के बाद से आज तक पानी की व्यवस्था नहीं करवा पाए