अपराध

सिविल हास्पिटल के पास घर के अन्दर तक भरा पानी, नगर परिषद की व्यवस्था की खुली पोल

सिविल हास्पिटल के पास घर के अन्दर तक भरा पानी, नगर परिषद की व्यवस्था की खुली पोल



रीवा- जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत नगर परिषद त्योंथर में पहली ही बरसात नगर परिषद की पोल खोलती हुई दिख रही है। पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। सिविल हॉस्पिटल के पास का हाल देखते ही बनता है।सुभाष दुबे के घर के पास जलभराव हुआ पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं है सुभाष दुबे के घर के अंदर तक पानी भरा हुआ है। अभी जोरदार बारिश भी नहीं हुई की पहली ही बरसात में नगर परिषद की अव्यवस्थाओं की पोल खोलती हुई दिख रही है नगर परिषद जलभराव को रोकने की क्या व्यवस्था करती है यह तो देखने वाली बात होगी।


तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की स्पेशल रिपोर्ट