अपराध

चीनी मिल के कमरे में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो किया वायरल, पीड़िता ने लगाई कार्रवाई की गुहार

चीनी मिल के कमरे में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

बागपत जनपद में कोतवाली क्षेत्र की महिला ने एक चीनी मिल के दो सुरक्षा गार्डों पर सामूहिक दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला ने बागपत कोतवाली पुलिस को बताया कि वह चीनी मिल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के कमरे पर खाना बनाने के साथ ही साफ सफाई करने का काम भी करती है। 22 फरवरी की शाम जब वह खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। इस कारण उसे कमरे पर देर हो गई थी।

आरोप है कि रात में चीनी मिल के दो सुरक्षा गार्ड ने वहां पहुंचकर व्यक्ति को कमरे से बाहर निकाल दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो भी बनाई गई, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।