अपराध

Surajpur :-आशा दाहोद के द्वारा सावन उत्सव 30 जुलाई शनिवार के दिन सेवाकुंज सूरजपुर में मनाया गया रिपोर्ट हासिम खान

आशा द होप के द्वारा सावन उत्सव 30 जुलाई शनिवार के दिन सेवा कुंज सूरजपुर में मनाया गया। जिसमें 20 प्रतियोगी ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से मिसेज नैंसी गुप्ता ने सावन सुंदरी का खिताब जीता साथ ही पल्लवी गुड़िया मीस सूरजपुर बनी। कार्यक्रम में आदरणीय लता गोयल और रेखा गोयल जी को मुख्य अतिथि के रूप पर मंचासीन किया गया। सावन महोत्सव में सामूहिक ओपन होजी गेम का आयोजन किया गया था साथ ही सूरजपुर की विभिन्न संगठन संस्था से आए अध्यक्ष जैसे अग्रवाल महिला मंडल से बीजिया अग्रवाल, संस्कृति शाखा से सपना अग्रवाल, महिला सम्मेलन से ममता अग्रवाल, भैयाथान महिला मंडल से रितु बंसल कार्यक्रम में उपस्थित थे ।और आशा द होप की तरफ से श्रीफल एवं बुके देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम की सफलता में हमारी आशा द होप की पूरी टीम को मैं हेमलता गुप्ता बहुत-बहुत बधाई देती हूं साथ ही हमारी टीम की सीमा गर्ग का बहुत योगदान रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य अध्यक्ष मीना राजेंद्रन, कोषा अध्यक्ष किरण मोंगिया, सह सचिव संतोष यादव, कविता पांडे, कुसुम जैन, मंजू ठाकुर, गीता उपाध्याय, ममता अग्रवाल, शांता दोषी, सुमन वर्मा, अरुणा शर्मा, सुरजा जैन आदि उपस्थित थे।
साथ ही बहुत बड़ा वाला धन्यवाद हमारी पूरी टीम की ओर से राहुल भैया (टिंकू) को जिन के सहयोग से हम इतना बड़ा कार्यक्रम कर पाए। और आशा करते हैं कि आंखें भी हमें राहुल भैया का सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम में आकांक्षा भाभी एवं मीना दीदी उपस्थित थे जिनके द्वारा हमने मिसेज सावन सुंदरी मिस सूरजपुर की ट्रॉफी विजेता को सम्मान कराई।