अपराध

Chitrkut:-बोलेरो व प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो जाने के कारण 4 व्यक्तियों की घटनास्थल पर हुई मृत्यु

चित्रकूट जनपद के जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि आज दिनांक 30 मई 2022 को अपराहन में जनपद चित्रकूट के खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास (राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा- इलाहाबाद पर) बुलेरो व प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो जाने के कारण 4 व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा 11 व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय चित्रकूट में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है। मृतक व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है सत्य नारायण प्रजापति पुत्र राम सजीवन उम्र 45 वर्ष तहसील मऊ चित्रकूट, रामा शंकर चौबे पुत्र पंचम लाल उम्र 26 वर्ष तहसील मऊ जनपद चित्रकूट, पप्पू पुत्र जमालुद्दीन उम्र 40 वर्ष रेहुटिया तहसील मानिकपुर चित्रकूट, अजय पुत्र श्री मुन्ना उम्र 26 वर्ष निवासी दजोरवारा तहसील मऊ चित्रकूट एवं घायल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं शिव गोपाल पांडे पुत्र वीरेंद्र प्रसाद पांडे उम्र 24 वर्ष गुइयाकला थाना बरगढ़ चित्रकूट, तेजबली वर्मा पुत्र बृजलाल उम्र 22 वर्ष निवासी सेमरा थाना बरगढ़ चित्रकूट, कालीचरण पुत्र मुनीब उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर थाना रैपुरा चित्रकूट, श्रीमती बच्चा पत्री स्वर्गी पप्पू निवासी रेहुटिया थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट, आनंद सिंह पुत्र मनबोधन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी नीवी तहसील मऊ चित्रकूट, देवराज पुत्र धर्मराज उम्र 22 वर्ष निवासी खपटिहा तहसील मऊ चित्रकूट, श्रीमती सुषमा देवी पत्नी बिहारी लाल उम्र 40 वर्ष एरानमाफी थाना पहाड़ी चित्रकूट, श्रीमती शिवकली पत्नी रामदास उम्र 50 वर्ष बदौसा जनपद बांदा, श्रीमती चमकलिया पत्नी कामता रैकवार उम्र 50 वर्ष निवासी कसहाई कर्वी चित्रकूट, रमैया पुत्र राम खेलावन उम्र 60 वर्ष निवासी ओरन बदौसा जनपद बांदा, श्रीमती बच्ची पत्नी सुदर्शन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी विलास थाना राजापुर चित्रकूट बताया गया है उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में शासन प्रशासन उनके साथ है। इस मौके पर अधिकारियों कर्मचारियों पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे सूत्रों द्वारा जानकारी

रिपोर्ट प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी
Mo .9137026483

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी विज्ञापन वा शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 📞9137026483