डियूटी के दौरान महिला कांस्टेबल की हुई मौत
पुलिस प्रशासन सदमें में
फ़तेहपुर में महिला थाने में तैनात महिला सिपाही बेबी पाल आज सुबह मोहर्रम ड्यूटी में जाते समय रास्ते मे रुककर एक प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर में परीक्षा की जानकारी लेने के लिए गयी थी जहाँ पर कुर्सी में बैठे बैठे अचानक चक्कर आ जाने से महिला कांस्टेबल बेहोश हो गयी तत्काल पुलिस टीम द्वारा महिला कांस्टेबल को जिला अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने महिला कांस्टेबल को मृत घोषित करदिया।महिला कॉन्स्टेबल की आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ पड़ी।मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी सदर कोतवाली प्रभारी महिला थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल मौजूद।म्रतका कॉन्स्टेबल के परिजनों को सूचना विभाग द्वारा दी गई है।म्रतका महिला कॉन्स्टेबल अलीगढ़ जिले की रहने वाली थी।