अपराध

अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इंटीजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इंटौजा थाना क्षेत्रान्तर्गत अण्डे की डकैती की घटना कारित करने वाले 05 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण

अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इंटीजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इंटौजा थाना क्षेत्रान्तर्गत अण्डे की डकैती की घटना कारित करने वाले 05 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि के निर्देशन में, उपायुक्त एस0एम0कासिम आब्दी, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त बी0के0टी0 धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक इंटौजा सुनील कुमार तिवारी, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा व क्राइम टीम प्रभारी (उत्तरी) विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स द्वारा 12.07.2023 सम 23.23 बजे मु0अ0सं0 134/2023 धारा 395/412 भादवि थाना इटौंजा से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 20.06.2023 को वादी शमशाद अहमद पुत्र जफरूल हसन निवासी ग्राम हडूवा, औरंगाबाद थाना सलेमपुर जनपद देवरिया द्वारा 18/19- 06-2023 की रात्रि मे वादी के ट्रक सं0 UP-54-AT 4938 जिसे ड्राइवर मोती लाल व खलासी मुन्ना लाल चला रहे थे, में लदे अण्डों को कुछ अज्ञात लोगो द्वारा स्कापियों से लू लिये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 134/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृ कराया था । अभियोग के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय पर कई टीमों का गठन किया गया। दिनांक 12.07.23 को उ0नि0 महेश कुमार शुक्ला व उ0नि0 इन्दु कुमार तिवारी मय पुलिस बल के अभियोग की विवेचना एवं सुरागरसी पतारसी में कस्बा इटौंजा में मामूर थे ि मुखबिर खास की सूचना पर अर्जुनपुर तिराहे के पास से सफेद रंग की स्कार्पियों UK07AK4189 में सवार 05 व्यक्तियों को पकड़ा गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम मो0 फराज पुत्र मो0 फरीद निवासी म0सं0 453 / 288 अहमदनगर थाना ठाकुरगंज - लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष, मुमताज उर्फ मोनू पुत्र सादिक हुसैन निवासी A- ब्लाक, आजादनगर बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष, अजमत अली पुत्र इसरार अली निवासी हुसैनबाड़ी, सोना बट्टा बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 22 वर्ष ,
सूफियान पुत्र मन्नान निवासी सीते विहार कालोनी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 23 वर्ष 5. इश्तियाक पुत्र नजर अहमद निवासी रायपुर दशहरी, नयी आबादी थाना दुब लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया। अभियुक्तगण के पकड़े जाने पर उनकी पहचान लूटे गये ट्रक के चालक मोतीलाल व खलासी मुन्नालाल द्वारा की गयी। पकड़े गये अभियुक्तगण से घटना के बारे मे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम पांचो दोस्त हैं । फराज का लखनऊ-हरदोई रोड पर अंधे की पुलिस चौकी से आगे फरीद ट्रेडर्स नाम से अण्डों का थोक का व्यापार है। हम पांचो उसी दुकान पर मिलते थे।