अपराध

फतेहपुर:-सीएचसी खखरेरू में मचा घमासान एवं मारपीट



राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
संवाददाता जीतू शुक्ला

खखरेरू फतेहपुर विकासखंड विजयपुर के अंतर्गत बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू में सत्ताधारी नेताओं द्वारा दवा का पर्चा बनवाने को लेकर स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी से हाथापाई किया जो कि मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण एकल खिड़कियों से दवा वितरण हुआ पर्चा का कार्य किया जाता है जिसमें ब जबरन अपना नंबर लगा रहे थे जिस में व्यवधान डालते हुए मारपीट किया गया सीएससी अधीक्षक संजय सोनकर द्वारा बताया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा दवा लेने को लेकर मेडिकल स्टोर में घुस गए और मेडिकल स्टोर में तैनात कर्मचारियों से मारपीट की व हाथापाई की जिस में तैनात कर्मचारी के कुछ चोटे आई जिसमें तैनात डी फार्मा अप्रेंटिस करने वाले मोहम्मद हम्माद मोहम्मद मोहसिन के अभिभावकों को बुलाकर सारी बातें बताई गई जिसमें अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में बात कर रहे हैं बाद में जो निर्णय होगा वही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी