राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
रिपोर्ट महेंद्र शुक्ला
दबंग यातायात प्रभारी द्वारा पुनः 17 वाहन चालको से काटा गया चालान…।
कोरिया जिला यातायात प्रभारी जवाहरलाल गायकवाड़ के द्वारा लापरवाह वाहन चालकों द्वारा लापरवाही किया जाने कि वजह से यातायात की बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु लगातार वाहन चेकिंग के माध्यम से लापरवाह वाहन चालकों पर नकेल कसने चलानी कार्यवाही की जा रही है.
उक्त क्रम में दिनांक 5/8/2022 को मनेंद्रगढ़ स्थित कठौतिया nh.43 से लगे सड़क पर यातायात प्रभारी सहित संयुक्त टीम के द्वारा चार पहिया वाहन, 6पहिया वाहन मालवाहक, दो पहिया, मोटरसाइकिल तथा बस की जांच कर वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरतना पाये जाने पर मोटर. व्हिल .एक्ट .के विभिन्न धाराओं अंतर्गत कार्यवाही करते हुए समन शुल्क के रुप 8300/ रुपए का चालानी कार्रवाई किया गया है