अपराध

FATEHPUR :-गाजीपुर पुलिस ने किया मर्डर केस का खुलासा


गाजीपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी अभिमन्यू ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर की थी अनिता की हत्या। ईंट से कूचने के बाद युवती पर चढ़ाया था ट्रैक्टर। पुलिस ने ट्रैक्टर भी किया बरामद। तिंदवारी बाँदा के रहने वाले है आरोपी। 5 साल पहले फेसबुक से हुई थी अनिता और अभिमन्यू की दोस्ती।

रिपोर्ट एहतेशाम खान