अपराध

रीवा:-विक्षिप्त महिला ने खुद को लगाई आग हुई मौत, पूरे घर में फैली आग की लपटें

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद कमलेश शुक्ला की रिपोर्ट


रीवा- जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत सोहागी थाना क्षेत्र के दुअरा गांव से हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने अज्ञात कारणों से अपने शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई,. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा घर आग की चपेट में आ गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दरअसल शुक्रवार की देर रात दुअरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव की रहने वाली एक महिला श्यामकली यादव ने अज्ञात कारणों से आग लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला श्यामकली यादव विगत कई दिनों से अपने परिवार जनों से आत्महत्या किए जाने की बात कह रही थी परंतु हर बार घरवाले उसकी बातों को अनसुना कर देते थे तथा शुक्रवार की रात अचानक महिला ने अपने शरीर में आग लगा ली जिससे आग की लपटें पूरे घर में फैल गई और इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई,.. आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया।