अपराध

गोमतीनगर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर युवक का अपरहण करने वाले 05 शातिर अभियुक्त / अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर युवक का अपरहण करने वाले 05 शातिर अभियुक्त / अभियुक्ता गिरफ्तार करते हुए अपहृता युवक को सकुशल मुक्त कराया गया तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद वाहन चार पहिया बरामद।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 17.8.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0-0392/2024 धारा 140 (2)/3(5) बीएनएस थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. फैसल अली पुत्र जाकिर अली निवासी तक्किन टोला थाना कोतवाली बारबंकी उम्र 26 वर्ष 2. देश दीपक पुत्र शिवाजी निवासी एल /19ए ओल्ड लोको कालोनी (रेलवे कालोनी) इज्जत नगर थाना प्रेम नगर बरेली उम्र 31 वर्ष स्थायी निवासी ग्राम कमाल गंज थाना कमालगंज जिला फर्रुखाबाद 3. अविनाश महरोत्रा पुत्र अनुपम महरोत्रा निवासी सी 896 पटेल नगर थाना प्रेम नगर बरेली मो0नं0 9084787515 उम्र 24 वर्ष व अभियुक्ता 4. महिला अभियुक्ता उम्र 20 वर्ष 5. महिला अभियुक्ता उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व अपहृता विकास कुमार को अभियुक्तगणों के चंगुल से सकुशल बरामद किया गया।

अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 17.8.2024 को आगन्तुका/वादी नीलम गौतम पत्नी स्व० रामजीत नि० शंकर चौराहा ग्वारी गांव थाना गोमतीनगर लखनऊ मो0नं0 9026782464 उपस्थित थाना आकर एक किता प्रा० पत्र बावत- प्रतिवादी गण द्वारा वादी के पुत्र विकास गौतम उम्र लगभग 18 वर्ष को अपहरण कर लेने व फिरौती के तौर पर 50,000/- रुपये की मांग करने एवं रुपये न देने पर वादिनी के पुत्र को मारने की धमकी देने एवं पुलिस मे सूचना न देने की धमकी देने विषयक दाखिल किया। बाद दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-0392/2024 धारा-140(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ दिनांक घटना-16.08.2024 व समय शाम करीब 06.00 बजे से रात 09.00 बजे के बीच घटनास्थल-शंकर चौराहा विकासखण्ड गोमतीनगर लखनऊ वादी नीलम उपरोक्त बनाम एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर नं0 UP32HH-9756 में सवार कुछ लोग नाम पता अज्ञात, बतफ्तीसी उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थाना गोमतीनगर लखनऊ के पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहृत की सकुशल बरामदगी व अपर्हणकर्तायो की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी तथा आस पास के थाना पुलिस से सम्पर्क कर वार्ता करते हुए व जगह जगह सीसीटीवी फुटेज की तलाश करते हुए आईटीएमएस मे फुटेज से अपरहणकर्ताओं के विषय मे गहनता से जानकारी करते हुये एवं अभियुक्तगणों के मो0नं0 की लोकेशन की जानकारी की गयी। अभियुक्तगणो की लोकेशन 1090, समतामूलक, समाजिक परिवर्तन स्थल, पालीटैक्निक चौराहा, निसातगंज, सीतापुर रोड की रनिंग प्राप्त हो रही थी। उक्त लोकेशन से प्रतीत हो रहा था की अपरहणकर्ता अपहृता व्यक्ति विकास को लगातार किसी वाहन से सडक मार्ग से कही ले जा रहे है। फिरौती की मांग को लेकर अपरहणकर्ताओ द्वारा अपहृत से लगातार मारपीट की जा रही थी। पुलिस बल दो टीमो मे बँट कर एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर लगातार अपरहणकर्ताओं का अपने अपने वाहनो से पीछा कर रहे थे तदुपरान्त पीछा करते हुए अपरहणकर्ताओ का लोकेशन सीतापुर रोड पर प्राप्त हुआ जिसे ट्रैक कर अपरहणकर्ताओं का पीछा करते हुये सीतापुर रोड पर फौजी ढाबा होते हुए पुनः वापस लखनऊ की तरफ आने लगे आगे चलकर साहरा फ्लाई ओवर के नीचे उक्त वाहन की गति धीमी हुई तभी हम पुलिस वालो द्वारा उक्त कार को आगे पीछे से घेर कर रोका गया तथा कार में सवार सभी व्यक्तियों को नीचे उतार कर देखा तो अपर्हता व्यक्ति कार में पीछे दोनो सीटो के बीच मे पडा हुआ मिला जिसे सकुशल निकाल कर अभियुक्तगणों के चंगुल से बरामद किया गया व अपरहण कर्ताओ के नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. फैसल अली पुत्र जाकिर अली निवासी तक्किन टोला थाना कोतवाली बारबंकी उम्र 26 वर्ष 2. देश दीपक पुत्र शिवाजी निवासी एल/19ए ओल्ड लोको कालोनी (रेलवे कालोनी) इज्जत नगर थाना प्रेम नगर बरेली उम्र 31 वर्ष स्थायी निवासी ग्राम कमाल गंज थाना कमालगंज जिला फरुखाबाद 3. अविनाश महरोत्रा पुत्र अनुपम महरोत्रा निवासी सी 896 पटेल नगर थाना प्रेम नगर बरेली उम्र 24 वर्ष की 4. महिला अभियुक्ता उम्र 20 वर्ष, 5. महिला अभियुक्ता उम्र 26 वर्ष अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।