फतेहपुर पुलिस
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला हेड रिपोर्टर फतेहपुर एहतेशाम खान की रिपोर्ट
आज दिनाँक- 08.07.2023 को संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना बिंदकी व थाना औंग पर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया, एवं समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।
साथ ही थाना समाधान दिवस के रजिस्टरों गहनता से अवलोकन कर सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए गए।
इसी जनपद के अन्य थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयेजन कर जनसमस्याओं को सुना गया।