रीवा:-समाज की सेवा करते - करते अपने ऊपर लगवा लिये मुकदमे गरीबो के लिए मसीहा बनकर किया था गरीबो की मदत दो दर्जन गरीब बच्चों को भी लिया था गोद , एफ आई आर दर्ज होने के बाद त्योंथर की जनता में था आक्रोश चाकघाट थाने में गिरफ्तारी के बाद किया था विरोध त्यौथर क्षेत्र के लोगों के बीच मे अपनी एक अलग पहचान बनाई थी कमांडो अरुण गौतम।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले बिजली कार्यालय में जनता के हक की लड़ाई के लिए किए थे अनशन जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने षड्यंत्र कर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया है। 43 साल के अरुण गौतम उर्फ कमाण्डो पुत्र राधेश्याम गौतम निवासी जोरिहा टोला सोनौरी थाना सोहागी को चाकघाट से गिरफ्तार किया गया।
जिसके बाद शासकीय कार्यों में व्यवधान, लूट, मारपीट, गुंडागर्दी, महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट, छल, उद्यापन जैसे 16 केस दर्ज हैं अब तक सामने आए है जिस पर परिवार जनों का कहना है 16 मामलों में से आधे मामले खात्मा लग चुका है NSA लगाने का कोई मतलब ही नही है रीवा कलेक्टर को शिकायती पत्र देते हुए मांग की गई है कि दर्ज एफआईआर की जानकारी लेकर NSA हटाया जाए ये लगाने से पूरा परिवार घर से बेघर होने की कगार पर आ गया है दो छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर आ गए हैं। देखने वाली बात यह होगी की भूतपूर्व कमांडो कमांडो अरुण गौतम को न्याय कब तक मिल पाएगा यह तो देखने ही वाली बात होगी और लापरवाह बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कब होगी।
तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी की स्पेशल रिपोर्ट