फतेहपुर :-क्षेत्रीय नेता पत्रकार दीया जान से मारने की धमकी यह क्षेत्रीय नेता अपने आप को बीजेपी का नेता बताता है और पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी देता ऐसे दबंग व्यक्तियों के ऊपर आखिर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही आपको यह भी बताते चलें की इनके संलिप्तता में भांग के ठेके भी चलाए जाते हैं जिसमें गांजे की बिक्री की जा रही है *भांग के आड़ से होती है गांजे की सप्लाई खखरेरू थाना क्षेत्र से लगभग 800 मीटर में भांग के आड़ से गांजा की होती है सप्लाई छोटे-छोटे बच्चों और युवक की* होती है जिंदगी बर्बाद किस नेता और मंत्री के दम पर चलाया जा रहा है भांग के आड़ से गांजा की सप्लाई किस अधिकारी के दम पर हो रही है अवैध गांजा की बिक्री कब तक होता रहेगा अवैध काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे भू माफियाओं पर चला रहे है बुलडोजर वैसे गांजा माफियाओ पर क्यू नहीं की जा रही कार्यवाही आखिर क्यू छोटे-छोटे बच्चों को बर्बाद करने पर लगे है ये गांजा माफिया क्या इसी तरह नेता और मंत्रियों के दम पर चलता रहेगा अवैध काम भांग के आड़ से गांजा की सप्लाई और जब क्षेत्र के पत्रकार उनके काले कारनामों को करता है प्रकाशित तो देते हैं यह दबंग लोग जान से मारने की धमकी और अपने आपको बताते हैं बीजेपी का नेता पत्रकार जीतू शुक्ला को क्षेत्रीय नेता बताने वाला प्रदीप जयसवाल उर्फ रिंकू द्वारा जान से मारने व फाड़ के फेंक देने की दी गई धमकी जिसकी तहरीर पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय थाना खखरेरू में मदद की गुहार लगाते हुए दी जिसमें अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई!
रिपोर्ट एस पाण्डेय
हिंदी दैनिक साप्ताहिक मासिक पत्रिका राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद न्यूज चैनल
सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला
प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी