अपराध

फतेहपुर:-पुलिस मुठभेड़ जनपद फतेहपुर

पुलिस मुठभेड़ जनपद फतेहपुर

एहतेशाम खान

थाना थरियांव पुलिस व एस0ओ0जी0-2 टीम के साथ हुई शातिर गोतस्करों से मुठभेड़। मुठभेड़ में एक गोतस्कर घायल। कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 कारतूस जिंदा, 01 खोखा कारतूस, 1 अदद मोटरसाइकिल, चापड़, चाकू, व गोकशी के लिए लायी गयी 1 गाय बरामद वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 23.09.2022 को रात्रि में लगभग 11:00 बजे जरिये मुखबिर थाना थरियांव पुलिस व एसओजी-2 टीम के साथ हसवा ब्लॉक फैजुल्लापुर नहर पुलिया के पास शातिर गोतस्करों से मुड़भेड हुई जिसमे एक गोतस्कर मोहम्मद इमरान पुत्र नसीम निवासी रायपुर मुआरी थाना हथगांव के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया है। जिसको उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। उसका साथी बल्लू उर्फ आमिर पुत्र स्वर्गीय हसमतुल्ला निवासी हस्वा अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया, जिसको पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 कारतूस जिंदा, 01 खोखा, 1 अदद मोटरसाइकिल, चापड़, चाकू, व गोकशी के लिए लायी गयी 1 गाय बरामद की गई है।
अभियुक्त मोहम्मद इमरान के विरुद्ध गंभीर अपराधों में कुल 06 मुकदमे पंजीकृत हैं। यह शातिर किस्म का अपराधी है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।