सूरजपुर। बीते दिनों चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम पम्पापुर में चोरी का कोयला सहित 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर वाहन पकडते हुए 40 टन कोयला कीमत 2 लाख का रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही की गई थी, आरोपी चालकगण अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी नारायण अग्रवाल उर्फ डाकू पिता रोशन लाल अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी प्रतापपुर, सलीम खान उर्फ सोनू पिता अमानुल्लाह उम्र 30 वर्ष साकिन प्रतापपुर एवं राजेश्वर पिता मंगलसाय उम्र 36 वर्ष निवासी चौरा, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, संजय यादव, आरक्षक श्याम सिंह, विमल तिर्की, संजीव कुजूर सक्रिय रहे।