*सराहनीय कार्य जनपद फतेहपुर*
*थाना बिंदकी पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 01 बदमाश घायल, कब्जे से 01 देशी बंदूक, 01 सेंट्रो कार, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद।*
*एहतेशाम खान*
दिनांक 29/08/2022 को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बिंदकी मय हमराही फोर्स के द्वारा, थाना बिन्दकी क्षेत्र के अमौली मोड़ से 200 मीटर आगे बाहद क्षेत्र ग्राम खजुहा के पास चेकिंग के दौरान सैंट्रो कार से 03 बदमाश उतरे तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे घेराबंदी कर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसमर्पण कराने का प्रयास किया गया परन्तु बदमाशों द्वारा लगातार फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त अजय पुत्र साजन निवासी बहलोलपुर एलई थाना खागा के पैर में गोली लगने पर घायल हुआ है, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी बंदकू 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फंसा हुआ व एक जिन्दा कारतूस तथा एक मिस कारतूस बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 408/2022 धारा 307 भादवि बनाम अजय आदि 03 नफर अभि0 व मु0अ0सं0 409/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजय के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। 02 अभियुक्त अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं।
अभियुक्त अजय के विरुद्ध जनपद हमीरपुर, कौशाम्बी, रायबरेली में 13 अभियोग पंजीकृत हैं तथा गैंगेस्टर में भी जेल जा चुका है।
*बरामदगी का विवरण*
1-01 देशी बंदूक 315 बोर , 01 खोखा कारतूस 315 बोर , 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ,01 मिस कारतूस 315 बोर ,
2- 01 सेंट्रो कार ( UP71F1321)
*नाम पता अभियुक्तगण*
1- अजय पुत्र साजन उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बहलोलपुर एलई थाना खागा जनपद फतेहपुर