पांच महीनों से कोमा में पड़े सहायक शिक्षक की स्वास्थ्य मंत्री टी.एस बाबा ने की मदद,
सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने जताया आभार,
सूरजपुर जिले के शा. प्रा. शा. नवापारा बसदेई विकासखण्ड सूरजपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक एल. बी. ज्योति सिंह की पांच माह पूर्व हुवे दुर्घटना पश्चात उन्हें रायपुर श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जंहा उनके मष्तिष्क की गहन शल्य क्रिया के बाद से वो अब तक कोमा में है उनके उपचार हेतु सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने भी लगभग तीन लाख रूपये का सहयोग किया। गरीब आदिवासी परिवार के एक मात्र सहारे ज्योति सिंह की माँ ने कर्ज ले कर अब तक अपने पुत्र का इलाज कराया,अब तक के उपचार में लगभग दस से बारह लाख खर्च होने और ज्योति सिंह के कोमा से बाहर नही आने के कारण चिकित्सक की सलाह पर उन्हें हास्पिटल से डिस्चार्ज करा कर घर मे ही देखभाल के लिए लाना था। इस हेतु अस्पताल को बकाया राशि बिल एक लाख साठ हजार भरना आवश्यक था।
इस मुश्किल वख्त में सँयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी को फोन कर अपने शिक्षक साथी हेतु मदद की गुहार लगाई जिस पर टी.एस. बाबा ने तत्काल पहल करते हुवे बकाया राशि मे से एक लाख रुपए माफ करवाया।
स्वास्थ्य मंत्री के इस मदद पर सूरजपुर जिले के शिक्षकों और ज्योति सिंह के परिवार ने उनका आभार व्यक्त करते हुवे उन्हें धन्यवाद दिया है।