अपराध

सूरजपुर थाना जयनगर पुलिस ने 16 गिरफ्तारी-स्थाई वारंट किए तामील। पुरस्कृत होगें वारंट तामील करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी।

रिपोर्ट हासिम खान
सूरजपुर- पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के निर्देश सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस के द्वारा 3 स्थाई वारंटी तथा 13 गिरफ्तारी वारंट तामील किया है तो वहीं थाना भटगांव पुलिस ने 1 स्थाई वारंट तामील कर वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने तत्परतापूर्वक स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामील करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
थाना जयनगर पुलिस ने अभियान चलाकर एक ही दिन में धारा 409 भादसं., 3, 7 ईसी एक्ट के मामले में स्थाई वारंटी शोधन कुंवर, धारा 294, 506, 323, 325, 34 के प्रकरण के स्थाई वारंटी खरू चेरवा व बंसीलाल चेरवा को पकड़ स्थाई वारंट तामील किया है। इसी प्रकार बलवा, मारपीट सहित अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामलों में 13 गिरफ्तारी वारंट तामील किया है। इसी तारतम्य में थाना भटगांव पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में स्थाई वारंटी बबलू पिता हीरू को पकड़ स्थाई वारंट तामील किया है। वारंटियों की तामिली हेतु पुलिस टीम लगी हुई थी, लम्बे समय से फरार वारंटियों के लुकछिप कर रहने की जानकारी मिली थी। इन सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई राकेश यादव, प्रवीण राठौर, वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, बृजकिशोर ध्रुवा, आरक्षक विवेक विश्वकर्मा, विकास मिश्रा, नीरज झा, सैनिक अली अनवर व नोहर सक्रिय रहे।

ग्वालियर/चीनौर -बाबा के तीन रुपए में लाखों श्रद्धालु ग्रहण किया प्रसाद कहां जाता है बाबा के भाभूति में ही चमत्कार है भाभूति से कैंसर जैसी व अन्य कई महामारी बीमारियां सही हो जाती हैं बाबा ने 18 वर्षों तक नदी के तट पर खड़े होकर किया तपस्या