अपराध

हत्या के मामले में 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हत्या के मामले में 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। बीते दिन ग्राम नरेशपुर निवासी ज्योति सतनामी ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जुलाई को इसके पिता सुखलाल रनिया के घर गए थे जहां से वापस आकर बताए कि रनिया और उसका लड़का मारपीट किए है और जान से मारकर फेंक देने की धमकी दिए है, इसके बाद यह और इसकी मॉ दोनों रनिया के घर गए और पूछे तो वह बोली कि सुखलाल बोलता है कि गलत काम करती हो और दूसरों के साथ घुमती हो कहा है इसके बाद रनिया, उसका लड़का, अनिता और सरिता के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, चिल्लाने पर इसका पति और भाई वहां आए और बीच-बचाव कर घर ले गए। बाद में इसे सूचना मिला कि रनिया और उसका लड़का के द्वारा पिता सुखलाल के साथ मारपीट कर गले में लोहे का सुम्मा (राड) को घुसा कर हत्या कर दिए है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 287/23 धारा 302, 294, 506, 323, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण ऐलिसेला ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर की पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रनिया रवि पति स्व. मानसाय उम्र 42 वर्ष, अनिता रवि पिता स्व. मानसाय उम्र 21 वर्ष व सरिता उर्फ छोटी रवि पिता स्व. मानसाय उम्र 19 वर्ष निवासी नरेशपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया है वहीं मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, महेन्द्र सिंह, राहुल गुप्ता, आरक्षक तेजीलाल साहू, महिला प्रधान आरक्षक पार्वती मिंज, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा व चंदा भास्कर सक्रिय रहे।